Home / Varanasi / सारनाथ में प्रॉपर्टी कारोबारी हत्याकांड का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में असलहा सप्लायर घायल, चार आरोपी गिरफ्तार

सारनाथ में प्रॉपर्टी कारोबारी हत्याकांड का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में असलहा सप्लायर घायल, चार आरोपी गिरफ्तार

sarnath varanasi

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।

सारनाथ के अरिहंत नगर कॉलोनी में हुए प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र गौतम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शूटरों को हथियार सप्लाई करने वाला अपराधी घायल हुआ, जबकि कुल चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, खोखा और पांच कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत कार्रवाई

यह कार्रवाई थाना सारनाथ पुलिस, एसओजी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत की। मुठभेड़ और गिरफ्तारियां 27 अगस्त की सुबह सिंहपुर अंडरपास के पास रिंग रोड इलाके में हुईं।

गिरफ्तार आरोपी

जोगेंद्र यादव उर्फ फैटू, निवासी गाजीपुर

संपूर्णानंद शुक्ला उर्फ चंदन शुक्ला, निवासी सिंहपुर, वाराणसी

श्याम प्रकाश राजभर उर्फ रेखा प्रधान, निवासी सिंहपुर, वाराणसी

मो. मुकीम, निवासी मुंगेर, बिहार (मुठभेड़ में घायल, असलहा सप्लायर)

हत्या की वजह: ज़मीन का विवाद और करोड़ों की डील

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महेंद्र गौतम की हत्या जमीन के लेन-देन और अधूरी डील को लेकर की गई। आरोपियों ने पहले 4.5 बिस्वा जमीन का सौदा 48 लाख में किया, और फिर वही जमीन 1.22 करोड़ रुपये में महेंद्र को बेचने का समझौता किया। महेंद्र ने पहले 26 लाख दिए लेकिन बाद में पैसा और जमीन देने से इनकार कर दिया।

इसी दौरान एक अन्य डील में भी महेंद्र के हस्तक्षेप से आरोपी जोगेंद्र और उसके साथियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इससे नाराज़ होकर उन्होंने 5 लाख की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची, जिसमें एक शूटर को 50,000 एडवांस दिए गए और बाकी 4.5 लाख वारदात के बाद देने की बात तय हुई थी।

कैसे हुआ खुलासा

सर्विलांस की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को डंडनबाबा कुटिया के पास से गिरफ्तार किया। वहीं असलहा सप्लाई करने आया मो. मुकीम जब सिंहपुर अंडरपास के पास पहुंचा तो पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को फंसा देखकर मुकीम ने फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। घायल मुकीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरामदगी

01 देशी तमंचा (.315 बोर)

01 कारतूस व 01 खोखा

05 कीपैड मोबाइल फोन

पुलिस टीम को 25,000 रुपए इनाम

इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने पुलिस टीम को 25,000 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पृष्ठभूमि: 21 अगस्त की सुबह हुई थी हत्या

महेंद्र गौतम की हत्या 21 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे उस वक्त हुई थी जब वह अपने ऑफिस जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद थाना सारनाथ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया था।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

जोगेंद्र यादव पर पहले भी मारपीट, धमकी और जमीन विवाद के दो मुकदमे दर्ज हैं।

मो. मुकीम पर भी अवैध हथियार और आपराधिक साजिश के मामले दर्ज हैं।

जमीन कारोबार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा, अधूरी डील और आर्थिक लेन-देन की वजह से अंजाम दी गई यह हत्या अब साजिशकर्ताओं समेत हथियार सप्लायर की गिरफ्तारी के साथ बेनकाब हो गई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *