वाराणसी नगर निगम के वार्ड 39 के ग्राम सुसुवाही मे जन सेवा केंद्र के पीछे खाली स्थान पर जल जमाव व गन्दगी से गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका से नागरिक भयभीत है, क्षेत्र मे पूर्व मे डेंगू ने बड़ी संख्या मे नागरिकों को अपनी चपेट मे लिया था, क्षेत्र मे BJP के युवा नेता अभिषेक सिंह ने जल निकासी हेतु नगर निगम के सामान्य विभाग के अभियंता अगम कटियार से संपर्क किया है तो उन्होंने विचार करने की बात कही है l नागरिकों द्वारा क्षेत्रीय पार्षद का काफ़ी लानत मलानत करने के बाद अपने निजी डिजिल इंजन को जल निकासी के नाम पर लगाया किन्तु वहा लगाया जहाँ पानी नहीं है l
सुसुवाही मे मौजूद जल जमाव का यह क्षेत्र प्रतिवर्ष नागरिकों के संकट और बीमारियों के प्रसार का कारण बनता है किन्तु पार्षद व नगर निगम केवल देख कर रह जाता है l
नागरिक तत्काल जल निकासी मांग कर रहे है
सुसुवाही मे जल जमाव से गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका
