Home / Uncategorized / साइबर सेल टीम द्वारा 02 मोबाइल की बरामदगी कर पीड़ित को किया गया सुपुर्द

साइबर सेल टीम द्वारा 02 मोबाइल की बरामदगी कर पीड़ित को किया गया सुपुर्द

साइबर सेल टीम द्वारा 02 मोबाइल की बरामदगी कर पीड़ित को किया गया सुपुर्द

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज /घुघली
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में थानाध्यक्ष पनियरा के नेतृत्व में दिनांक 15.09.2025 को साइबर सेल टीम थाना पनियरा में नियुक्त उ0नि0 जयप्रकाश यादव, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड- ए प्रवीण कुमार गुप्ता, का0 यशवन्त यादव व म0का0 रश्मि राय द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से 02 पीड़ित व्यक्तियो का 02 अदद मोबाइल फोन क्रमशः (1) Oneplus Nord CE3 Lite 5G किमती 20000 रूपये, (2) Realme Narzo 70 Pro 5G किमती 20000 रूपये को बरामद कर पीड़ित व्यक्तियो को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *