Home / Trending News / UP ATS का बड़ा खुलासा , हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश

UP ATS का बड़ा खुलासा , हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश

UP ATS का बड़ा खुलासा , हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश ” मोहम्मद रजा ने 300 से ज्यादा भड़काऊ वीडियो ”     

 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

   लखनऊ : मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने के मामले में सिंडिकेट के मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा से जुड़े युवकों की तलाश में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है. एटीएस की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है. कई व्हाट्सएप ग्रुप में मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा ने 300 से ज्यादा भड़काऊ वीडियो भेजे थे. ग्रुप में जुड़े कई लोगों के नंबर एटीएस ने सर्विलांस पर रखा है. मोहम्मद रज़ा को कस्टडी रिमांड में लेने के लिए एटीएस सोमवार को अर्जी दे सकती है. एटीएस ने इस मामले में पांच आरोपियों को किया है गिरफ्तार. आरोपियों को मंसूबा था कि हिंसक जिहाद के जरिए देश में शरिया सरकार बनाई जाए.

  यूपी में एटीएस ने सोमवार को छापेमारी की. मुजाहिदीन आर्मी से जुड़े ठिकानों पर ATS ने छापेमारी की है. सूत्रों की मानें तो और 3 लोगों को हिरासत में लिया गया. UP ATS ने मास्टर माइंड मोहम्मद रजा समेत 5 लोगों को पहले आए ही गिरफ्तार किया हुआ है. अब मोहम्मद रजा के कुछ और साथियों की तलाश में छापेमारी हुई है. मोहम्मद रजा ने एटीएस को बताया कि वह युवकों को भड़काने के लिए उसने 300 से ज्यादा वीडियो सबको भेजे थे 

   इन वीडियो में युवकों को दूसरे धर्म के खिलाफ उकसाया जा रहा था. साथ यह दिखाया जा रहा था कि किस तरह से एक संप्रदाय के लोग उनके खिलाफ काम कर रहे हैं. वीडियो के अलावा वह कई बार वीडियो कॉल से भी ग्रुप पर संबोधन करता था. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे एटीएस पूछताछ कर रही है. इन्होंने मोहम्मद रज़ा से कई बार संपर्क किया था.

 दर्जनों नंबर सर्विलांस पर एटीएस ने लगाया 

    कॉल डिटेल के आधार पर इन तीनों से एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ हो रही है. एटीएस ने दर्जनों नंबर सर्विलांस पर लगाए थे और इसके जरिए ही केरल और यूपी के अन्य शहरों में मोहम्मद रज़ा के संपर्क में रहने वालों का ब्यौरा जुटाया गया है. एटीएस की एक टीम ने केरल में भी मोहम्मद रज़ा के मददगारों से पूछताछ की है. कल देर रात फतेहपुर में भी एटीएस की टीम ने छापेमारी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *