बंसराज सिंह स्मारक फूटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
टीम में अनुशासन व एकता ही विजय का प्रतीक है-विधायक
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
कसया तहसील क्षेत्र के महात्मा गांधी इंटर कालेज के खेल मैदान में चार दिवसीय बंसराज सिंह स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विधायक पी एन पाठक ने किया ।
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज व कन्या कस्तूरबा हाई स्कूल के संस्थापक रहे बाबू बंसराज सिंह के नाम पर पूर्व की भांति उनके जन्मदिन के अवसर पर इस वर्ष भी मंगलवार से इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक पीएम पाठक ने मार्च पास का सलामी लिया तथा फुटबॉल को किक मार कर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सखवनिया व टाउन क्लब तमकुही के बीच खेला गया । मध्यांतर तक दोनों टीमों से किसी ने गोल करने में कामयाब नहीं रही मध्यांतर के बाद तमकुही की टीम ने एक सून्य से बढ़त बनाए|
कुशीनगर के विधायक पीएम पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी को खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए अनुशासित खिलाड़ी ही आगे बढ़ता है जिस टीम में अनुशासन और एकता रहता है वही टीम विजई होती है विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर बहादुर ने आए हुए अतिथियों को माला पहनकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया खेल के सचिव नवनाथ दुबे ने खिलाड़ियों सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मैच में निर्णय की भूमिका में हीरा प्रसाद गुप्ता,प्रभात मिश्रा और रहमतुल्लाह रहे तथा संचालन अंशुमान पांडेय और विजय शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर आनंद मोहन सिंह, ज्ञान सिंह, समसुल हक, नेसार खान,फैयाज खान, महेश मिश्रा, आनंद लाल श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, शशिभूषण मिश्रा, विक्कू प्रसाद, पंकज श्रीवास्तव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा










