चेला बनाने से इनकार करने पर एक किन्नर के हमले से रूपा किन्नर गम्भीर रूप से चोटिल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ( बलिया )
बिल्थरा नगर के वार्ड नम्बर 8 बीबीपुर निवासी रूपा किन्नर दूसरे किन्नर के हमले से गम्भीर रूप से चोटिल हो गयी। रूपा किन्नर द्वारा इस घटना की दी गयी तहरीर के आधार पर उभांव पुलिस ने सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। रूपा उर्फ आनन्द द्वारा दी गयी थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार पलक उर्फ प्रशांत किन्नर निवासी बकुची ,थाना हलधरपुर, जनपद मऊ ने चेला बनने के लिए मेरे पास आया । जब उसे चेला बनाने से मना किया तो पलक किन्नर ने गाली देते हुए मारने- पीटने लगा। जिससे रूपा गम्भीर रूप से चोटिल हो गयी। शोर पर लोगो के आने पर पायल किन्नर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गई। चोटिल रूपा किन्नर की तहरीर पर पुलिस ने भादवी की धारा 115(2), 352 और 3521(3) तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी किन्नर की तलाश शुरू कर दिया है।










