Home / Uncategorized / एम. ए. एकेडमी एवं संराइज़ कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया बाल दिवस

एम. ए. एकेडमी एवं संराइज़ कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया बाल दिवस

एम. ए. एकेडमी एवं संराइज़ कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया बाल दिवस

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर,एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में बहुत ही शान व शौकत के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया और उनकी जयंती मनाई गई। दोनों संस्थाओं के सभी बच्चों को एम. ए. एकेडमी की तरफ से लंच बॉक्स और चॉकलेट गिफ्ट में दी गई। कार्यक्रम के शुरुआत में सबसे पहले कुरान की तिलावत नसीम अशरफ फारूकी ने की। सभी बच्चों से सवाल पूछे गए और जो बच्चे सबसे पहले और सही उत्तर दिया उसको इनाम दिया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में उमदा मुकाम हासिल करने वाले बच्चों को भी प्रमाण पत्र और इनाम गुडविल वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से दिया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता एम. ए. एकेडमी में प्रथम स्थान मोना, द्वितीय स्थान अलीना व तृतीय स्थान अलीशा खातून ने प्राप्त किया। सनराइज कोचिंग सेंटर में प्रथम स्थान ओवैस खान, द्वितीय स्थान सानिया व तृतीय स्थान सोबिया खान ने प्राप्त किया। दोनों संस्थाओं की ऑल ओवर रैंकिंग में प्रथम स्थान मोहम्मद अर्सलान खान ने प्राप्त किया। ))00०कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुडविल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रजी अहमद ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आपकी निबंध लेखनी ने न केवल आपकी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया, बल्कि हमारे समाज के महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों और मूल्यों के प्रति आपकी गहरी समझ को भी उजागर किया। हम अपनी संस्था की जानिब से उन सभी प्रतिभागियों को विशेष मुबारकबाद पेश करते हैं।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अल्पसंख्यक विभाग हज कमिटी जनाब जुनैद अहमद अंसारी साहब ने बताया कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य होते हैं, इनको जिस रूप में भी तराशा जाए उसी रूप का आकार ग्रहण कर लेते हैं।
एम. ए. एकेडमी के शिक्षक नसीम अशरफ फारुकी ने बच्चों को बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे और उन्हीं के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है क्योंकि उनको बच्चे प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। एम. ए. एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा प्रवीन व उप प्रधानाचार्या निदा फातिमा ने भी बच्चों को संबोधित किया। एम. ए. एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद आकिब अंसारी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सभी बच्चों को इस बाल दिवस के शुभ अवसर पर ढेर सारी मुबारकबाद पेश किया और ढ़ेर सारी दुआएं भी दीं, उन्होंने बताया कि बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर के अपने मुस्तकबिल को बेहतर बनाने के लिए खूब मेहनत करना चाहिए अगर लक्ष्य निर्धारित रहेगा तो सफलता जरूर मिलेगी।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर व माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ. एहसान अहमद ने भी सोशल मीडिया के जरिए बच्चों को मुबारकबाद पेश करते हुए दुआएं दी। इस अवसर पर वाटरमैन हाजी जलालुद्दीन कादरी, खेल शिक्षक मोहम्मद इरफान, युवा समाजसेवी डॉक्टर मुनाजिर हसन आदि लोगों के आलावा विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ-साथ सभी बच्चे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *