Home / Uncategorized / SIR फार्म भरकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें : मुर्तजा हुसैन रहमानी

SIR फार्म भरकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें : मुर्तजा हुसैन रहमानी

SIR फार्म भरकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें : मुर्तजा हुसैन रहमानी

मतदाता सक्रिय होकर एसआईआर फार्म भरें और फार्म भरवाने में जागरूक और जानकार व्यक्ति एक दूसरे की मदद कर इस अभियान को सशक्त बनायें
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर
गोरखपुर। देशहित में हो रहे एसआईआर (SIR) यानि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन में सभी मतदाताओं से भाग लेने की अपील करते हुए सामाजिक योद्धा एवं वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी ने कहा कि एसआईआर का मकसद है कि आगामी चुनावों की पारदर्शिता और सशक्त लोकतंत्र को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि एसआईआर का अतिशीघ्र फार्म भरकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। रहमानी ने कहा कि मतदाता सक्रिय होकर एसआईआर फार्म भरें और फार्म भरवाने में क्षेत्र के जागरूक और जानकार व्यक्ति एक दूसरे की मदद कर इस अभियान के सहभागी बनें। ताकि इस अभियान का सभी मतदाता लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के बीएलओ की मदद से दस्तावेजों को दुरुस्त करायें। सभी को इस प्रक्रिया में समय निकाल कर अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। रहमानी ने कहा कि मतदान देश के सभी नागरिकों का अधिकार है। वोट एक होता है और उसकी कीमत बहुत बड़ी होती है। इसी वोट की बदौलत हम सभी अपने मनपसंद की सरकार बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया को पूरा करा है, हम सभी की जिम्मेदारी है कि एसआईआर की इस प्रक्रिया में हिस्सा लेकर इस अभियान को कामयाब बनायें और साफ सुथरी मतदाता सूची बनाने में भारत निर्वाचन आयोग मदद कर देश की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करें। रहमानी ने कहा कि चुनावों में सभी पात्र मतदाताओं को हर हाल में भाग अवश्य लेना चाहिए और मतदान करना चाहिए। उन्होंने एसआईआर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *