अघोराचार्य की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ भंडारा, भक्तों ने पूज्य बावन बाबा को दी श्रद्धांजलि
पूर्वाचल राज्य ब्यूरो आज़मगढ़
आज़मगढ़ जिले स्थित अघोरपीठ कैथी शंकरपुर आश्रम में 14 नवंबर को अघोर परंपरा के ब्रह्मलीन विख्यात संत बावन राम बाबा का वार्षिक भंडारा श्रद्धा और भावनाओं के वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी स्थित क्रीं-कुण्ड, बाबा कीनाराम स्थल के वर्तमान पीठाधीश्वर तथा अघोर परंपरा के सर्वमान्य आचार्य अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने की
भंडारे में हज़ारों अघोर श्रद्धालुओं के साथ विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े संत महात्माओं ने भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अघोराचार्य ने पूज्य बावन बाबा के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने आश्रम परिसर में वृक्षारोपण कर इसे बावन बाबा को समर्पित किया।
अघोर श्रद्धालुओं ने भी एक एक कर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने पूज्य संत को नमन किया। ज्ञात हो कि बावन बाबा अघोर परंपरा के उच्चकोटि के साधक रहे और आजीवन अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के मार्गदर्शन में मानव सेवा के कार्यों में समर्पित रहे। अपने अंतिम वर्षों में वे अघोरपीठ कैथी शंकरपुर आश्रम में व्यवस्थापक के रूप में भी सेवा करते रहे।
उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर 2025 को बावन बाबा ने अपनी स्थूल काया का त्याग किया था। 8 नवंबर 2025 को अघोराचार्य की उपस्थिति और निर्देशन में उन्हें आश्रम परिसर में भूमि-समाधि दी गई थी।
भंडारा कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरा आश्रम परिसर भक्तिमय वातावरण से भर गया और श्रद्धालुओं ने बावन बाबा के तप, सेवा और समर्पण को भावपूर्ण स्मरण किया।










