Home / Uncategorized / CATC-XI कैंप के छठवें दिन ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग प्रशिक्षण से कैडेट्स में उत्साह

CATC-XI कैंप के छठवें दिन ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग प्रशिक्षण से कैडेट्स में उत्साह

CATC-XI कैंप के छठवें दिन ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग प्रशिक्षण से कैडेट्स में उत्साह

♦सी.एस.डी. के माध्यम से कैडेट्स को कम मूल्यों पर समान क्रय करने का मिला अवसर
♦फायरिंग के माध्यम से प्रतिभावान कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने हेतु चयन

जयनगर (मधुबनी) l

डीबी कॉलेज जयनगर में आयोजित CATC-XI कैंप के छठवें दिन कैडेट्स को एन.सी.सी. के पदाधिकारियों द्वारा ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें फायरिंग प्वाइंट पर फायरिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रकाश कुमार सिंह व फायरिंग ऑफिसर शशि कपूर जी ने फायरिंग के विभिन्न आयाम पर जानकारी देते हुए प्रतिभावान कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने हेतु चयन किया।
कमांडेंट कर्नल नितीन झा ने बताया कि, आज कैडेट्स में राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करने के साथ रेजिमेंटल लाईफ के बारे में बताया गया।
डीबी कालेज के सीटीओ डॉ चंदन कुमार ने बताया कि, आज कैडेट्स को सी.एस.डी. के माध्यम से कम मूल्यों पर समान क्रय करने का अवसर प्रदान किया गया ।
इस दौरान मुख्य रूप से कैंप कमांडेंट कर्नल नितीन झा, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रकाश कुमार सिंह, फर्स्ट ऑफिसर शशि कपूर जी, सेकंड ऑफिसर केशव चंद्र झा, सेकंड ऑफिसर आशुतोष मिश्रा, सीटीओ डॉ. चंदन कुमार, सूबेदार मेजर खड़का बहादुर आले, सूबेदार कुलदीप, सूबेदार रामलाल सहित विभिन्न पदाधिकारी व सैकड़ो कैडेट्स उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *