सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर
गोरखपुर ।गगहा क्षेत्र के नव निर्मित पिच रोड के निर्माण में मानक के विपरीत कार्य होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य के पास पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए विभागीय अधिकारियों को ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी कार्य मानक के अनुरूप होना चाहिए।
वास गांव विधान सभा क्षेत्र के कछारांचल में स्थित गोबरहिया – रकहट मार्ग से जुड़ा लिंक मार्ग रकहट भैंसहा मार्ग जो काफी दिनों से उपेक्षित था टूटे फ़ूटे खड़ंजे के सहारे क्षेत्रवासियों का आवागमन हो रहा था आवागमन की सुगमता के लिए इस मार्ग का पीचिंग कार्य शुरू हुआ तो लगा कछारांचल का यह उपेक्षित मार्ग अब यहां के लोगों को सुगमता प्रदान करेगा लेकिन कार्य मानक के अनुरूप न होने की ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए प्रदर्शन भी किया।
क्षेत्र के ग्रामीण चन्दन सिंह, अनिल तिवारी, गिरीश तिवारी, सन्तोष सिंह, गुड्डू निषाद,रामू कुमार, सुखदेव निषाद, मुन्ना शाही,पिंटू गुप्ता,अजय, जयसिंह निषाद, हिमांशु यादव सहित अनेकों लोगों ने निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कछारांचल की सड़क बाढ़ के समय में यह सड़क पूरी तरह डूब जाती है इसे उच्चीकरण करना चाहिए था लेकिन नहीं किया गया अब गिट्टी में भी कमी की जा रहीं हैं अगर निर्माण का यही हाल रहा तो बनते ही गढ्ढों में तब्दील हो जाएगी।










