निर्धारित प्रारूप पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र दिनांकित 26 जनवरी, 2024 के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम कार्यालय हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है, जो इस प्रकार हैं।
चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एक पद हेतु योग्यता के संबंध में उन्होंने बताया कि कम से कम 10 वर्षों तक आपराधिक कानून का अभ्यास, उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल, आपराधिक कानून की उत्कृष्ट समझ। एक बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की पूरी समझ। प्रभावी ढंग से काम करने और दूसरों के साथ प्रभावी ढंग से नेतृत्व करने की क्षमता, सत्र न्यायालयों में कम से कम 30 आपराधिक मुकदमों का संचालन किया हो। 30 आपराधिक मामलों के संचालन की उपरोक्त शर्त में उपयुक्त परिस्थितियों में छूट दी जा सकती है कंप्यूटर सिस्टम का ज्ञान, बेहतर हो। कार्यालय का प्रबंधन करने की मांग क्षमता के साथ टीम का नेतृत्व करने की योग्यता।
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के एक पद हेतु कम से कम 7 वर्षों तक आपराधिक कानून का अभ्यास आपराधिक कानून की उत्कृष्ट समझ।।उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल, कानूनी अनुसंधान में कौशल। बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की पूरी समझ।
दूसरों के साथ प्रभावी और प्रभावी ढंग से काम करने की क्षमता। सत्र न्यायालयों में कम से कम 20 आपराधिक मुकदमों का संचालन किया हो। असाधारण परिस्थितियों में, माननीय कार्यकारी अध्यक्ष, एसएलएसए द्वारा छूट दी जा सकती है। कार्य में दक्षता के साथ आईटी ज्ञान हो।
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के दो पदों हेतु आपराधिक कानून में 0 से 3 वर्ष का अभ्यास। उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल।
बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की पूरी समझ। दूसरों के साथ प्रभावी और कुशलतापूर्वक काम करने की क्षमता।उत्कृष्ट लेखन और शोध कौशल। कार्य में उच्च दक्षता के साथ आईटी ज्ञान होना चाहिए।
मुख्य/उप/सहायक विधिक सहायता बचाव पक्ष के वकील का कार्य प्रोफ़ाइल, सेवा समाप्ति, इसकी संहिता, छुट्टी का अधिकार और अन्य नियम व शर्तें आदि संलग्न एनएएलएसए दिशा निर्देशों और एलएडीसीएस योजना द्वारा शासित होंगी।
अपर जिला जज/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने इच्छुक आवेदक/अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दिनांक 04.09.2025 की सायं 05:00 बजे तक जमा कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ तथा 2 स्वयं का पता लिखा लिफाफे मय पंजीकृत डाक टिकट व अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें। निर्धारित अवधि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रो पर समिति द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा, अधिक जानकारी के लिए www.allahabadhighcourt.in, www.districts.ecourts.gov.in/kushinagar पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।










