*ट्रेन की चपेट में आने से महिला मजदूर की मौत*
पूर्वांचल राज्य, वाराणसी।
चौबेपुर,वाराणसी
क्षेत्र के ग्रामसभा बहादुपुर के समीप आउटर सिंगल लाइन पर सोमवार सुबह लगभग 8 बजे बड़ा हादसा हो गया। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (दिल्ली से छपरा) की चपेट में आने से 32 वर्षीय महिला मजदूर रेखा आदिवासी पत्नी राजेश, निवासी ओबरी थाना कटेरा जिला झांसी की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, रेल ट्रैक पर सुपरवाइजर दीशानाथ एवं ठेकेदार जे.के. राय के अधीन 14 महिलाएं और 11 पुरुष कुल 25 लोग निजी ठेके पर गिट्टी डालने का कार्य कर रहे थे। मजदूरों को एक सप्ताह कार्य करने पर खुराकी के रूप में 1000 रुपये मिलते थे तथा माह के अंत में मजदूरी का हिसाब किया जाता था। पुरुष मजदूर को प्रतिदिन 400 रुपये और महिला मजदूर को 350 रुपये भुगतान किया जाता था। इसी दौरान अचानक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेखा आदिवासी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका अपने पीछे दो पुत्र और 15 वर्षीय एक पुत्री छोड़ गई है। वह तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी बताई गई। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर छा गई।










