दालमंडी में हुई कार्रवाई, चला हथौड़ा, दुकानदार बोले, नहीं हो रही सुनवाई
वाराणसी। दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शनिवार को हुई। इस दौरान मुआवजे लेने वाले भवनस्वामियों के भवन पर हथौड़ा चला। इस दौरान दुकानदारों ने अफसरों पर आरोप लगाए। बोले, नगर निगम और चौक थाने जाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
एक दुकानदार ने कहा कि सरकार की ओर से जो कार्रवाई की जा रही है, वह ठीक है। उनकी दुकान 95 साल पुरानी है। विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए। एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि सरकार को समाज के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर बात करनी चाहिए। सरकार अपने हिसाब से कार्रवाई कर रही है। इससे दुकानदारों का काफी नुकसान होगा। वे सड़क पर आ जाएंगे। उनका परिवार आखिर कैसे पलेगा। ऐसे लोगों के पुनर्स्थापन की व्यवस्था करनी चाहिए। कहा कि मस्जिद को यदि तोड़ा जाएगा तो मुस्लिम समाज के लोगों को काफी तकलीफ होगी। इसलिए सरकार को लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार जो भी चाहे करे, इसमें हम सभी सहयोग करेंगे। यह मंडी काफी पुराने जमाने से आबाद है। यहां के दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। सरकार का यह फर्ज बनता है कि लोगों से बात करें और ऐसा माहौल बनाएं कि सभी लोग सरकार का सहयोग करें। यहां से विस्थापित होने वाले लोगों को बेनिया पार्क में बसाया जा सकता है, लेकिन सरकार सिर्फ तोड़ने का काम कर रही है।
दुकानदार वसीम खान ने बताया कि उनके साथ अधिकारी ठीक से पेश नहीं आ रहे हैं। किरायेदारों की कोई सुनवाई नहीं है। सड़क को 56 फीट चौड़ा किया जा रहा है, जबकि मेन रोड 20 फीट चौड़ी है। सरकार ज्यादती कर रही है। सरकार चाहे तो 10-10 फीट दोनों तरफ चौड़ा कर ले। उसका कोई विरोध नहीं करेगा, बल्कि लोग खुशी से अपनी जमीनें दे देंगे। एक अन्य दुकानदार ने बताया कि दुकानदारों ने बैंकों से लोन, सीसी और व्यापारियों से कर्ज लिया है। दुकानें टूटने के बाद उनका माल भी सड़कर खराब हो जाएगा। दुकान-मकान सब चला जाएगा। दुकानदार सड़क पर आ जाएंगे।










