मुगलसराय में कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले पूर्व शहर अध्यक्ष समेत 4 नेता नजरबंद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
मुगलसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय वाराणसी दौरे से पहले यूपी पुलिस ने कांग्रेस के चार नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है। पुलिस ने बुधवार की देर रात से इन नेताओं को नजरबंद कर दिया।
नजरबंद किए गए नेताओं में मुगलसराय के पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ला, किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के प्रदेश उपाध्यक्ष अकिल अहमद बाबू और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पूर्वी जोन के सतीश बिन्द शामिल हैं। चौकी इंचार्ज चन्धासी सुरेश पांडेय और हेड कांस्टेबल हरेंद्र यादव ने इन नेताओं को उनके आवास पर ही नजरबंद किया है।
प्रशासन ने यह कार्रवाई प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए की है। इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि योगी-मोदी सरकार में संविधान और लोकतंत्र का दमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता 11 सितंबर को वाराणसी में विरोध प्रदर्शन करने वाले थे।










