Home / Trending News / जैसे भारत ने पोलियो को हराया, उसी तरह टी.बी. को भी देश से समाप्त करना होगा… डॉ. स्वर्णलता सिंह

जैसे भारत ने पोलियो को हराया, उसी तरह टी.बी. को भी देश से समाप्त करना होगा… डॉ. स्वर्णलता सिंह

जैसे भारत ने पोलियो को हराया, उसी तरह टी.बी. को भी देश से समाप्त करना होगा… डॉ. स्वर्णलता सिंह

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “टी.बी. मुक्त भारत” अभियान को साकार करने की दिशा में शहर की समाजसेवी और अनुराग मातृ सदन की प्रबंधक डॉ. स्वर्णलता सिंह लगातार महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत ने पोलियो को हराया, उसी तरह अब टी.बी. को भी देश से समाप्त करना होगा।

रोहनियां स्थित अपने पैतृक गांव पिलखीनी में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से तीस टी.बी. रोगियों को ‘निक्षय मित्र’ के रूप में पोषण पोटली प्रदान कर रही हैं, जिससे रोगियों और उनके परिजनों को शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा और जरूरतमंदों को अन्नदान ही सच्ची मानवसेवा है।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, कुपोषित बच्चों को अन्न व दवा वितरण, कन्याओं की शिक्षा और विवाह में सहयोग सहित कई सामाजिक पहलें की गईं।

डॉ. स्वर्णलता सिंह ने बताया कि वे पिछले दस वर्षों से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, कुपोषण मुक्त भारत, और मिशन शक्ति जैसे अभियानों से जुड़ी हैं। पूर्व में वे राजकीय महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में कार्यरत रहीं और परिवार नियोजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए दो बार गोल्ड मेडल व वीर बहादुर सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त कर चुकी हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति मौर्या और डॉ. फरहीन नाज ने किया। इस अवसर पर डॉ. रामबली सिंह, डॉ. शांति गुप्ता, डॉ. ज्योति कुशवाहा, श्री पी.एन. सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक एवं अनुराग मातृ सदन के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *