Home / Trending News / वाराणसी में उपराष्ट्रपति का आगमन आज, पूर्वांचल की सबसे आधुनिक धर्मशाला का करेंगे लोकार्पण

वाराणसी में उपराष्ट्रपति का आगमन आज, पूर्वांचल की सबसे आधुनिक धर्मशाला का करेंगे लोकार्पण

वाराणसी में उपराष्ट्रपति का आगमन आज, पूर्वांचल की सबसे आधुनिक धर्मशाला का करेंगे लोकार्पण

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी। 

देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज पहली बार उपराष्ट्रपति पदभार संभालने के बाद आज वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। यह दौरा खास इसलिए है क्योंकि वे सिगरा स्थित नाहूकोट्टई चेट्टियार ट्रस्ट (नाट्यकोट्टम संस्था) द्वारा निर्मित 10 मंजिला धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे। यह धर्मशाला दक्षिण भारत की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था नाट्यकोट्टम की ओर से बाबा विश्वनाथ मंदिर की आरती-सेवा परंपरा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

910.5 वर्ग मीटर में फैली यह इमारत पूर्वांचल की सबसे बड़ी और आधुनिक धर्मशालाओं में शामिल है। इसमें 135 एसी कमरे, वीआईपी सुईट्स, 500 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, निशुल्क भोजन व 174 वाहनों की पार्किंग सुविधा है।

धर्मशाला उस भूमि पर बनी है जिसे दो वर्ष पूर्व योगी सरकार ने भूमाफियाओं से मुक्त कराया था। 17 अप्रैल 2024 को शिलान्यास के बाद चेन्नई की यूआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कम समय में निर्माण पूरा किया। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि डीसीपी रैंक अधिकारी, कमांडो और रूफटॉप स्नाइपर्स तैनात रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *