रंजिश में चली गोली, एक की हालत गंभीर,ट्रामा सेंटर में भर्ती
पूर्वांचल राज्य, वाराणसी।
संवादाता (नीरज गुप्ता )
वाराणसी (चौबेपुर)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपूरा गांव में गुरुवार देर रात रिंग रोड फेज-2 के पास बदमाशों ने गौरव सिंह को गोली मार दी। पेट और पीठ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सूचना पाकर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि वारदात को अंकित सिंह और उसके साथियों ने अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आरोपियों की तलाश में दबिश दी।
प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को वजह माना जा रहा है। डीसीपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










