रायगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात-
एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, शव घर में दफन मिले
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो रायगढ़, छत्तीसगढ़।
ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)
जिले के खरसिया तहसील अंतर्गत ठुसेकेला गांव से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। राजीव नगर मोहल्ले में स्थित एक घर से चार दिन बाद उठी तेज दुर्गंध ने एक भयावह सच्चाई को उजागर किया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनके शव उसी घर में जमीन के नीचे दफन कर दिए गए थे।
बदबू ने खोला खौफनाक राज
स्थानीय निवासियों ने जब घर से उठती असहनीय दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी, तो खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलते ही कमरे में खून के छींटे और बिखरे सामान ने एक वीभत्स दृश्य पेश किया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के दौरान जमीन में ताजा खुदाई के निशान पाए। जब उस स्थान को खोदा गया, तो अंदर से चार शव बरामद हुए.. पति, पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे।
मृतकों की पहचान और हत्या का तरीका
पुलिस ने जिन शवों को बरामद किया, उनकी पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सोहद्रा, बेटा अरविंद, और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चारों की हत्या धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) और लोहे की रॉड से की गई थी। हालांकि, इस जघन्य अपराध को किसने और किस वजह से अंजाम दिया, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
2-3 दिन से बंद था घर
ग्रामीणों के अनुसार, बुधराम उरांव का घर पिछले कुछ दिनों से बंद था। किसी को अंदर से कोई हलचल नहीं दिखी और बदबू लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी संदेह के चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
जांच जारी, गांव में दहशत का माहौल
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। लोग भय और शोक में डूबे हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फोरेंसिक रिपोर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।










