भारतीय पथ विक्रेता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर अशोक तिवारी से की मुलाकात
ठेला-पटरी व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
वाराणसी भारतीय पथ विक्रेता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी से मुलाकात कर ठेला-पटरी एवं रेहड़ी व्यवसायियों की लगातार बढ़ती समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा इन छोटे व्यवसायियों का निरंतर उत्पीड़न किया जा रहा है
प्रतिनिधिमंडल में संघ के सचिव धर्मेंद्र पांडेय, अध्यक्ष बांकेलाल और संयोजक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में महापौर से मिलकर ज्ञापन सोपा। इन्होंने बताया कि शासन द्वारा पूर्व में नगर पथ विक्रय समिति एवं वेंडिंग/नॉन-वेंडिंग जोन के निर्धारण हेतु समितियां गठित की गई थीं। साथ ही, शिकायत निवारण समिति का भी गठन हुआ था। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद इन समितियों की बैठक तक नहीं बुलाई गई है
संघ का कहना है कि समिति के कार्यालय तक नहीं खुले हैं, न ही सदस्यों के पहचान पत्र जारी किए गए हैं। परिणामस्वरूप शहर में जीविका चला रहे लाखों ठेला-पटरी व्यवसायियों को प्रशासनिक उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है
महापौर अशोक तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि नगर आयुक्त को निर्देशित किया जाए कि वे शीघ्र ही समिति की बैठक बुलाएं, साथ ही ठेला-पटरी व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने समस्त TvC के सदस्यों से मुलाकात करने के बाद कहा कि आप सभी लोग इस समस्या जल्द से सुलझाई जाएगी आगामी 20 सितंबर के बाद फिर दोबारा हम सभी लोग बैठक करेंगे और सभी समस्याओं का निवारण करने की कोशिश करेंगे
कमलेश त्रिपाठी,रोशन अग्रहरि, सीमापांडे, देवेंन शाह, शशि भूषण, सुनीलकेसरी, गणेश चौरसिया, जमुना गुप्ता, सूरज पांडे, प्रेमचंद, मुन्नी देवी पीवीसी के सदस्य मौजूद थे










