पिपराइच में युवक की गोली मारकर हत्या
क्षेत्र में तनाव, चार थानों की फोर्स और पीएसी तैनात
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात करीब ढाई बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
स्थिति तनावपूर्ण होती देख प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे चार थानों की अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को मौके पर तैनात किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










