विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर बिनटोलियां में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से शव बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई मे जूट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सेवरही थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर वार्ड बिनटोलिया में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मायके में घर के अंदर फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की मां सुभावती देवी ने बताया कि उनकी पुत्री रंजू निषाद उम्र लगभग 23 वर्ष का विवाह देवरिया के ग्राम बछडा महयानी थाना तरकुलवा निवासी केतन निषाद से हुई थी। लगभग दो माह पूर्व ससुराल से मायके आई पुत्री का मोबाइल से बातचीत के दौरान अपने पति से कुछ कहा सुनी हो गई। इस दौरान वह काफी तनावग्रस्त हो गई तथा रात्रि के समय साड़ी का फंदा बना घर में ही लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए तो अंदर का दृश्य देख अवाक रह गए तथा दहाड़े मार कर रोने बिलखने लगे। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के उपरांत अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सेवरही धीरेंद्र राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव को अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।










