10 बोरी अवैध पटाखे बरामद, तीन गिरफ्तार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/ परतावल
दीपावली त्योहार के मद्देनजर अवैध पटाखों की बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत परतावल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 10 बोरी में भरे भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सदर जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में की गई। मिली जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी परतावल उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह मय हमराह व मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक सारिका सिंह टीम के साथ क्षेत्र में अपराध रोकथाम हेतु गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरपुर तिवारी व कस्बा परतावल क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां से तीन आरोपी पकड़े गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनोज पुत्र रामचन्द्र गुप्ता (40 वर्ष) निवासी महदेवा, दिनेश पटवा पुत्र स्व. हिरालाल पटवा (50 वर्ष) निवासी सोहसा बासपार, तथा मुख्तार पुत्र कमाल (36 वर्ष) निवासी लक्ष्मीपुर जरलहिया थाना श्यामदेउरवा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बरामद पटाखे अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से रखे गए थे। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।










