रिहायशी इलाके से लाखों के पटाखे बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में प्रशासन ने अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद चलाए गए अभियान के तहत, डीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी, सीएफओ और मुगलसराय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान कैलाशपुरी मोहल्ले के एक रिहायशी इलाके से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए।

बरामद पटाखों की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है।
सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि बिना अनुमति पत्र के पटाखा बिक्री पर पूरी तरह से रोक है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अब अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यह अवैध कारोबार लंबे समय से रिहायशी इलाके में चल रहा था। यह भी सामने आया है कि कारोबार एक्सपायर लाइसेंस पर संचालित हो रहा था, जिससे खुफिया तंत्र की नाकामी उजागर हुई है।
छापेमारी के दौरान सीएफओ रमाशंकर तिवारी, क्षेत्राधिकार कृष्ण मुरारी शर्मा और मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।










