कुशीनगर एअरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम का ट्रांजिट विजिट संपन्न
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
जिले के अंतरास्ट्रीय एअरपोर्ट कुशीनगर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को एयरपोर्ट पर ट्रांजिट कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लिया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में जनसभा को संबोधित करने के बाद कुशीनगर से वायुसेना के विमान से आगे के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर वाराणसी से कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री के प्रस्तावित ट्रांजिट कार्यक्रम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एयरपोर्ट पर कुल 35 मिनट बिताने के बाद, मुख्यमंत्री 11 बजकर 41 मिनट पर हेलिकॉप्टर से मोतिहारी, बिहार के लिए प्रस्थान कर गए। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे। उनका आगमन और प्रस्थान कुल 10 मिनट के अंतराल में हुआ। प्रधानमंत्री 2 बजकर 23 मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से आगे के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
ट्रांजिट कार्यक्रम में एअरपोर्ट पर कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक,सदर विधायक मनीष जायसवाल, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, हाटा विधायक मोहन वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, यूपी एग्रो के चेयरमैन जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, नगरपालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल, राधेश्याम गोंड, रामेश्वर, अतुल सिंह, राजेश्वर सिंह, जिलापंचायतध्यक्ष सावित्री जायसवाल, कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एडीएम वैभव मिश्रा, एसपी केशव कुमार, एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल, तहसीलदार धर्मवीर सिंह और सीएमओ डॉ चंद्र प्रकाश सहित पुलिस प्रशासन तथा एसपीजी की टीम मौजूद रही।










