Home / Uncategorized / संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम–एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम–एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम–एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

कुल 175 आवेदन पत्र आए जिसमें 11 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सदर बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध भूमि कब्जा, जमीन वरासत, शौचालय, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से जुड़े रहे। जिलाधिकारी ने ऐसे मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता ने विकास खंड दुबहर के ग्राम शिवपुर में एक वृद्ध व्यक्ति की पेंशन को गलत तरीके से मृत्यु दर्शाकर बंद किए जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विकास खंड सोहांव के ग्राम सुरही में पंचायत भवन निर्माण को कुछ ग्रामीणों द्वारा रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित बीडीओ को मौके पर जाकर तत्काल समाधान कराने को कहा। वहीं, फेफना क्षेत्र में नहर से पानी आने के कारण फसल नष्ट होने की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को स्थल निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 175 मामले आए जिसमें 11 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि थाना स्तर से संबंधित मामलों के समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर एसडीएम सदर,तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, वन विभाग के अधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केशरी प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *