महापुरुषों के नाम से होगी बस स्टेशनों की पहचान
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जनपद में संचालित बस डिपो का शासन की ओर से नामकरण कर दिया गया है। दो जगहों पर इसका बोर्ड भी लग गया है, जबकि एक बस स्टेशन निर्माणाधीन है। उसके बनकर तैयार होने के बाद नाम का बोर्ड लगा दिया जायेगा। शासन की ओर से पिछले कुछ दिनों पहले बस स्टेशनों के नामकरण के लिए प्रस्ताव मांगे गये थे। इसको लेकर अफसरों की हुई बैठक में नाम तय कर भेजा गया था। वहां से मंजूरी मिलने के बाद जिले के सभी बस स्टेशनों का नामकरण कर दिया है। परिवहन निगम के सूत्रों की मानें तो बलिया डिपो का नाम महर्षि भुगु बस स्टेशन, बेल्थरारोड डिपो का नाम जननायक चंद्रशेखर बस स्टेशन तथा रसड़ा का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण बस स्टेशन किया है। बेल्थरारोड और रसड़ा दोनों जगहों पर महापुरुषों के नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया है, जबकि बलिया डिपो का नया निर्माण हो रहा है। आधुनिक बस स्टेशन के बनकर तैयार होने के बाद यहां पर भी महर्षि भृगु बस स्टेशन का बोर्ड लग जायेगा।










