आईपीएस अधिकारी देवज्योति मुखर्जी को डीजीपी का स्वर्ण पदक
पंकज नाथ, असम , 4 जनवरी :
असम पुलिस के कुशल पुलिस अधिकारी, आईपीएस देवज्योति मुखर्जी को प्रदान किया गया है असम पुलिस महानिदेशक का स्वर्ण पदक। वर्तमान में महानिदेशक (आईजीपी सीमावर्ती तथा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, असम) के पद पर कार्यरत मुखर्जी को असम पुलिस में उनकी प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस महानिदेशक का स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि तेजपुर में जन्मग्रहण करने वाले मुखर्जी ने शिलांग एवं धुबरी में अध्ययन आरंभ कर पश्चात् गुवाहाटी विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विभाग में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की थी। 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मुखर्जी ने इसके पूर्व 2020 में केंद्रीय गृहमंत्री से जांच में उत्कृष्टता का पदक एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्राप्त कर चुके हैं। नौकरी की व्यस्तता के मध्य गीत सुनना एवं भ्रमण करना पसंद करने वाले आईपीएस मुखर्जी असम के कामरूप जिले के उत्तर गुवाहाटी स्थित आनंदराम बरुआ भाषा कला-सांस्कृतिक संस्था के संचालक डॉ. सुदेस्ना भट्टाचार्य के पति हैं।










