बांसडीहरोड पुलिस द्वारा 12 गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना बांसडीह रोड पर सी ई आई आर पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र के नेतृत्व में बांसडीह रोड पुलिस टीम को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि आवेदकों का मोबाइल थाना क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों के भिन्न भिन्न स्थानों में कहीं गुम हो गया था जिस सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना पर अपने मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा सी ई आई आर पोर्टल पर दर्ज कराया गया था। जिसके क्रम में सोमवार को बांसडीहरोड के पुलिस टीम द्वारा सी ई आई आर पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा 12 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब 1,67,696 रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामीयों को पुलिस सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह, सी सी टी एन एस वीरकर तथा सिपाही सौरभ सिंह रहे।









