सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर मांगा क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हुआ महाप्रसाद वितरण
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज /घुघली
महराजगंज, नगर के सक्सेना तिराहे पर आज मंगलवार को परंपरागत भव्य आयोजन में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने विधिवत रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
विधायक कन्नौजिया ने हनुमान जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर आरती उतारी तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की आराधना से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। वे शक्ति, भक्ति और समर्पण के प्रतीक हैं। जो भी श्रद्धा और विश्वास से उनकी पूजा करता है, उसके जीवन में सदैव मंगल होता है।
विधायक ने आगे कहा कि आस्था और संस्कार भारतीय जीवन की पहचान हैं। धार्मिक आयोजन समाज को एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ते हैं। ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता और जनकल्याण की दिशा में प्रेरक हैं।
पूजा कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा श्रद्धालुओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए उत्साह और श्रद्धा के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर संजीव शुक्ला, अजय पटेल, सभासद महेंद्र निगम, सभासद सोनू पांडेय, प्रधान राम सवारे यादव, बबलू पटेल, मंडल उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, गोविंद जायसवाल, कुलदीप कन्नौजिया, आलोक पति त्रिपाठी, राम नरम निगम सहित अनेक श्रद्धालु भक्ति भाव से सहभागी बने।
पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्तिमय रहा और हनुमान जी के जयकारों से नगर गुंजायमान होता रहा।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर मांगा क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद










