Home / Desh / अररिया के हॉट सिकटी विधानसभा में बढ़ी चुनावी सरगर्मी

अररिया के हॉट सिकटी विधानसभा में बढ़ी चुनावी सरगर्मी

अररिया के हॉट सिकटी विधानसभा में बढ़ी चुनावी सरगर्मी

लगातार जनसंपर्क अभियान की कड़ी में शारदा चौक पहुँचे राजद नेता अरुण कुमार मंडल

सिकटी (अररिया)।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सिकटी विधानसभा (संख्या–51) में राजनीतिक हलचल लगातार तेज हो रही है। नेताओं का दौरा, जनसंपर्क और चौपाल पर बैठकों की श्रृंखला अब रोज़ की कहानी बन चुकी है।
इसी कड़ी में सोमवार को राजद नेता एवं भावी प्रत्याशी अरुण कुमार मंडल ने ठेगापुर पंचायत के शारदा चौक पहुँचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।

✦ ग्रामीणों से सीधा संवाद 

इस मौके पर डॉ. सरयूग मंडल, बिनोद कुमार मंडल, धरमानन्द मंडल, अशेश्वर मंडल, राजेन्द्र मंडल, डिलर बटेश्वर मंडल, कृष्णदेव मंडल और फुलेश्वर मंडल समेत कई स्थानीय चेहरे मौजूद रहे।
मंडल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कहा कि—
“मेरी राजनीति का आधार सिर्फ विकास होगा। यदि जनता मौका देती है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दूँगा।”

✦ चुनावी हवा का नया मोड़

शारदा चौक पर इस कार्यक्रम से साफ दिख रहा है कि सिकटी की राजनीति अब लगातार गति पकड़ रही है। गांव–गांव में चौक–चौराहों पर चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
नेताओं की बढ़ती सक्रियता ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाला विधानसभा चुनाव इस बार बेहद रोचक और कड़ा मुकाबला लेकर आएगा।

सिकटी विधानसभा में अरुण कुमार मंडल का लगातार जनसंपर्क अभियान माहौल को और गरमा रहा है।
शारदा चौक से उठी यह चुनावी सरगर्मी पूरे क्षेत्र में किसे फायदा पहुँचाएगी और जनता किस पर भरोसा जताएगी, यह तय करेगा सिकटी का आने वाला जनादेश। 

अररिया के हॉट सिकटी विधानसभा में बढ़ी चुनावी सरगर्मी

लगातार जनसंपर्क अभियान की कड़ी में शारदा चौक पहुँचे राजद नेता अरुण कुमार मंडल

सिकटी (अररिया)।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सिकटी विधानसभा (संख्या–51) में राजनीतिक हलचल लगातार तेज हो रही है। नेताओं का दौरा, जनसंपर्क और चौपाल पर बैठकों की श्रृंखला अब रोज़ की कहानी बन चुकी है।
इसी कड़ी में सोमवार को राजद नेता एवं भावी प्रत्याशी अरुण कुमार मंडल ने ठेगापुर पंचायत के शारदा चौक पहुँचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।

✦ ग्रामीणों से सीधा संवाद

इस मौके पर डॉ. सरयूग मंडल, बिनोद कुमार मंडल, धरमानन्द मंडल, अशेश्वर मंडल, राजेन्द्र मंडल, डिलर बटेश्वर मंडल, कृष्णदेव मंडल और फुलेश्वर मंडल समेत कई स्थानीय चेहरे मौजूद रहे।
मंडल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कहा कि—
“मेरी राजनीति का आधार सिर्फ विकास होगा। यदि जनता मौका देती है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दूँगा।”

✦ चुनावी हवा का नया मोड़

शारदा चौक पर इस कार्यक्रम से साफ दिख रहा है कि सिकटी की राजनीति अब लगातार गति पकड़ रही है। गांव–गांव में चौक–चौराहों पर चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
नेताओं की बढ़ती सक्रियता ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाला विधानसभा चुनाव इस बार बेहद रोचक और कड़ा मुकाबला लेकर आएगा।

सिकटी विधानसभा में अरुण कुमार मंडल का लगातार जनसंपर्क अभियान माहौल को और गरमा रहा है।
शारदा चौक से उठी यह चुनावी सरगर्मी पूरे क्षेत्र में किसे फायदा पहुँचाएगी और जनता किस पर भरोसा जताएगी, यह तय करेगा सिकटी का आने वाला जनादेश।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *