बाइक चोर गिरफ्तार, प्लेटिना बाइक बरामद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।
जिले के सारनाथ पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में 22 वर्षीय युवक कुंदन पुत्र नरेश निवासी रुस्तमपुर, आशापुर को गिरफ्तार कर चोरी की एक प्लेटिना बाइक बरामद की है। गिरफ्तारी शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 12:35 बजे हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि 4 सितंबर को मेरेडियन हॉस्पिटल के पास से चोरी की गई बाइक (यूपी 65 सीएन 9321) के साथ आरोपी आशापुर ओवरब्रिज की ओर बढ़ रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की बात कबूल की। बाइक की पुष्टि ई-चालान पोर्टल से की गई, जिससे पता चला कि यह सुशीला पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी हसीमपुर, पांडेपुर के नाम पंजीकृत है।
पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सारनाथ में मुकदमा संख्या 417/25 धारा 303(2) व 317(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उ.नि. शिवनरायन सिंह, उ.नि. रामअजोर, हे.का. विनोद कुमार, हे.का. बरखूराम भारती, का. सुरेन्द्र यादव शामिल थे।










