रेलवे लाइन किनारे कचरा डंपिंग से लोग परेशान
डीडीयू नगर में छित्तमपुर-गोबरिया ट्रैक पर कूड़े का अंबार, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
डीडीयू नगर के छित्तमपुर-गोबरिया रेलवे लाइन के किनारे कूड़े के अंबार से स्थानीय निवासी परेशान हैं। रेलवे कॉलोनियों से निकलने वाला कचरा ठेकेदार यहां डंप कर रहे हैं। इससे आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है।
स्थानीय निवासियों ने सोमवार को इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया। यह मार्ग स्थानीय लोगों, बुजुर्गों और बच्चों के टहलने के लिए प्रयोग किया जाता है। दुर्गंध इतनी तीव्र है कि लोगों को नाक बंद करके निकलना पड़ता है। सड़े हुए कचरे के कारण आसपास के गांवों में लोग बीमार हो रहे हैं।
छित्तमपुर के धर्मेंद्र कुमार ने हृदयपुर के ग्राम प्रधान मनोज यादव को इस समस्या से अवगत कराया है। प्रधान ने रेलवे प्रशासन से संपर्क कर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को दुर्गंध और बीमारियों से जल्द राहत मिलेगी।










