पड़ोसियों ने हमला कर युवक को किया लहूलुहान
इलाज़ के दौरान मौत –परिजनों ने रामनगर थाने में जमकर किया हंगामा
पूर्वांचल राज ब्यूरो
वाराणसी (संवादाता ) – रामनगर थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी चंदन चौहान का बीते गुरुवार रात्रि पड़ोसियों से विवाद हो गया । विवाद इतना बड़ा कि पड़ोसियों ने चंदन चौहान को लाठी , रॉड से पीट कर घायल कर दिया , जहा ट्रॉमा सेंटर में घायल को इलाज के लिए लाया गया । सोमवार रात्रि इलाज के दौरान चंदन चौहान की मौत हो गई ।।
आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार सुबह रामनगर थाने में जमकर कर हंगामा किया , मौके पर पहुंचे एसीपी और मजिस्ट्रेट लेकिन बात नहीं बनी । ।
घटना की जानकारी होते ही कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव रामनगर थाने पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दे कर सभी को शांत कराया और भरोसा दिलाया सरकार आपके हर संभव मदद करेगी ।।
थानाप्रभारी दुर्गा सिंह से पूरी घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया । इस मामले में गुरुवार रात्रि बीएनस की धारा 191(2),115(2),353 और 351(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया वही घायल की मौत हो जाने से धारा और बढ़ेगी । दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है शेष आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।।










