बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना: 10 लाख के गहने और 2 लाख नकद चोरी
हाईवे किनारे दोमंजिला मकान में रातभर इत्मीनान से खंगाला, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।
जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत बाबतपुर-चौबेपुर स्टेट हाईवे के किनारे स्थित दोमंजिला मकान को चोरों ने सोमवार की पूरी रात इत्मीनान से खंगाल डाला। चोरों ने मकान से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 2 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ किया।
मकान मालिक महेंद्र यादव, पुत्र स्व. देवनंदन यादव, पिछले एक महीने से मुंबई में रह रहे थे। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि चोरों को मकान के लंबे समय से बंद होने की पूरी जानकारी थी। यही वजह रही कि उन्होंने पूरी तैयारी और बेखौफ तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की यह वारदात स्टेट हाईवे के ठीक बगल में स्थित मकान में हुई, जहां दिन-रात गाड़ियों की आवाजाही होती है। इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यदि रात्रि गश्त प्रभावी होती, तो ऐसी वारदात को रोका जा सकता था। जब हाईवे किनारे मकान सुरक्षित नहीं हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंतरिक गांवों की स्थिति क्या होगी।
जानकारी के अनुसार, मुख्य गेट पर लगा ताला तोड़ने के बाद चोरों ने मकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया और फिर अंदर घुसकर अलमारी व लॉकर को खंगालते हुए लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
मकान मालिक को जब चोरी की सूचना मिली तो वह तुरंत मुंबई से गांव लौटे और चोलापुर थाने में तहरीर दी।
सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इस दौरान गोसाईपुर चौकी प्रभारी विपिन पांडेय भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब सवाल यह है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जिम्मेदारों पर कब कार्रवाई होगी?










