नेपाल बॉर्डर पर बना शांति का माहौल, एसएसबी-पुलिस कर रही लगातार गश्त
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महाराजगंज। यूपी से लगे नेपाल बॉर्डर पर अब शांति स्थापित हो गई है। एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें सीमा क्षेत्र में लगातार गश्त पर मुस्तैद हैं। दिन-रात की निगरानी के कारण नेपाल की जेलों से फरार 22 कैदियों को यूपी बॉर्डर के पास एसएसबी ने दबोच लिया है। बॉर्डर के चेकपोस्टों पर सामान लदे ट्रकों की लंबी कतारें देखी गईं हैं।
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और वापसी के लिए एसएसबी और पुलिस प्रशासन लगातार मेहनत कर रहे हैं। नेपाल के धनगढ़ी शहर में पेट्रोल-डीजल की कमी के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लगी हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।
फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या के 8-10 लोग नेपाल में फंसे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और गृह मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि दो-तीन दिन में फंसे हुए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।
सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बॉर्डर पर शाम 5 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। लखीमपुर, महराजगंज और बहराइच के बॉर्डर सील होने से नेपाल की ओर 500 से अधिक ट्रक ड्राइवर फंसे हुए हैं और वे अपनी ट्रकों को लेकर चिंतित हैं।
बदायूं के 24 लोग नेपाल के काठमांडू में फंसे हैं और वहां होटल में ठहरे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तेजी से मदद की मांग की है।
प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा पुलिस-प्रशासन के द्वारा नेपाल में फंसे भारतीयों को जल्द राहत दिलाने की प्रयास जारी है










