काठमांडू में भारतीय पर्यटक बस पर हमला, कई श्रद्धालु घायल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
काठमांडू/सोनौली/महराजगंज
बनारस से नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन को गई भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में कई यात्री घायल हो गए।
घटना राजधानी काठमांडू के पास उस समय घटी, जब स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और उन्होंने भारतीय पर्यटकों की बस को निशाना बना लिया। पथराव से बस के शीशे टूट गए और कई यात्रियों को चोटें आईं।
घायलों को तुरंत काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, अन्य यात्रियों को नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास की मदद से विशेष विमान द्वारा भारत भेजा गया।
भारत-नेपाल सीमा सोनौली पहुंचने पर बस चालक ने बताया—
“हम दर्शन कर लौट रहे थे, तभी अचानक भीड़ ने घेरकर हमला कर दिया। बस में महिलाएं और बुज़ुर्ग भी थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने किसी का ख्याल नहीं रखा।”
इस घटना से नेपाल में मौजूद भारतीय पर्यटकों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है। नेपाल प्रशासन हालात काबू में करने और सुरक्षा व्यवस्था सख़्त करने में जुटा है।










