Home / अपराध / पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला

पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला

पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला-

एसपी का बड़ा एक्शन- थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित, 6 लाइनहाजिर

संवादाता (राजेश कुमार वर्मा)

गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के मामले में वृहस्पतिवार शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सख्त कार्रवाई की है। एसपी ने नोनहरा थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि अन्य छह को लाइनहाजिर कर दिया गया है। मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

निलंबित पुलिसकर्मी

निरीक्षक वेंकटेश तिवारी (थाना प्रभारी, नोनहरा), उप निरीक्षक अवधेश कुमार राय, हेड कॉन्स्टेबल नागेंद्र सिंह यादव, सिपाही धीरज सिंह, अभिषेक पांडेय, राकेश कुमार।

लाइनहाजिर किए गए पुलिसकर्मी

 

उप निरीक्षक कमलेश गुप्ता, जुल्फिकार अली, सिपाही मुलायम सिंह, राघवेंद्र मिश्र, राजेश कुमार।

 

यह सख्त कदम इसलिए उठाया गया है ताकि जांच निष्पक्ष रूप से की जा सके और कोई भी आरोपी पुलिसकर्मी जांच को प्रभावित न कर सके।

गौरतलब है कि 9 सितंबर की रात को नोनहरा थाने में धरना दे रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान रुकूनुद्दीनपुर गांव निवासी बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद जिले भर में आक्रोश का माहौल है, वहीं प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *