एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने रास्ते की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
जिले के कसया तहसील क्षेत्र के गांव रामपुर ऊर्फ खुशहाल टोला में गुरुवार को एसडीएम कसया संतराज सिंह बघेल के आदेश पर राजस्व टीम गांव में पहुंची और ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की उपस्थिति में वर्षो से विवादित रास्ते की भूमि का पैमाइश कर सीमांकन किया और अवैध कब्जे से भूमि को निकाल कर कब्जा मुक्त कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रामपुर ऊर्फ खुशहाल टोला में स्थित गाटा सं. 347क/ 0.105 हेक्टेयर बंजर व 347 ख/0.636हे. रास्ते की भूमि का सीमांकन राजस्व निरीक्षक संजय राय के नेतृत्व में राजस्व टीम ने रास्ते के भूमि को चिन्हित किया और अवैध कब्जे की भूमि को निकाल कर कब्जा मुक्त कराया गया। राजस्व टीम की इस कार्रवाई को लेकर अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।इस अभियान में हल्का लेखपाल धनंजय पांडेय व ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने भी टीम का सहयोग किया।










