Home / Uncategorized / 1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली बालकृष्ण मारा गया, 10 नक्सली ढेर

1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली बालकृष्ण मारा गया, 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में बड़ा ऑपरेशन-

 

1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली बालकृष्ण मारा गया, 10 नक्सली ढेर

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो गरियाबंद छत्तीसगढ़।

ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)

 

सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगलों में हुए भीषण एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए उग्रवादियों में मोस्ट वांटेड और एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली नेता मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज भी शामिल है।

 

सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद बुधवार को संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था। मुठभेड़ में राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई।

 

नक्सल संगठन को बड़ा झटका

मारे गए मोडेम बालकृष्ण को नक्सल संगठन की रणनीतिक योजनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। वह ओडिशा स्टेट कमेटी (ओएससी) का वरिष्ठ सदस्य था और हत्या, लूटपाट व पुलिस पर हमले जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, उसकी मौत से संगठन की कमर टूट गई है।

 

गरियाबंद जिला लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में लगातार सफल अभियानों के जरिए सुरक्षाबलों ने यहां नक्सलियों की कमर तोड़ी है।

 

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

इस बड़ी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा,

 

 “नक्सलियों के खिलाफ हमारे सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट, राज्य पुलिस और डीआरजी ने संयुक्त ऑपरेशन में 1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज समेत 10 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है। बाकी बचे नक्सली समय रहते आत्मसमर्पण कर दें, क्योंकि 31 मार्च तक लाल आतंक का समूल नाश तय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *