Home / अपराध / सब इंस्पेक्टर संजीत सिंह की सतर्कता से बची जान, घायल युवक को मिला समय पर इलाज”

सब इंस्पेक्टर संजीत सिंह की सतर्कता से बची जान, घायल युवक को मिला समय पर इलाज”

पापा मेरी जान बचा लीजिए

सब इंस्पेक्टर संजीत सिंह की सतर्कता से बची जान, घायल युवक को मिला समय पर इलाज”

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंदौली

चंदौली के बबुरी थाना अंतर्गत मिली जानकारी के अनुसार, शेर बहादुर घायल युवक ग्राम भगतपुरा पिछले 8:00 बजे से (संभवतः शाम ) बबुरी से जलखोर रोड हटिया गांव के समीप खेत में खंभे से टकराकर कर घायल अवस्था में पड़े हुए थे और उसे कोई सहायता नहीं मिली थी।
अफरा तफरी तब मत जाती जब रात 1:00 बजे शेर बहादुर सिंह का फोन आता है उनके पिताजी के फोन पर और फिर उन्हें बचाने की बात कही जाती है रात करीब 1:00 बजे घटना की सूचना सब इंस्पेक्टर संजीत सिंह को मिली मामले में तत्परता और सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की। थोड़ी देर में ही उन्हें कामयाबी मिली और घायल शेर बहादुर को तुरंत उसके घर पहुंचा दिया गया घर के लोग कमलापति हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराने के लिए ले गए लेकिन उनको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया समय रहते उनका इलाज जारी है
सब इंस्पेक्टर संजीत सिंह की इस मानवीय और जिम्मेदार कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे समय पर चिकित्सा सहायता मिलने के कारण युवक की जान बचाई जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *