Home / Uncategorized / ब्लॉक की अनदेखी से नही हो रहा नाली निर्माण का कार्य नाली में फैला गंदगी का अम्बार

ब्लॉक की अनदेखी से नही हो रहा नाली निर्माण का कार्य नाली में फैला गंदगी का अम्बार

ब्लॉक की अनदेखी से नही हो रहा नाली निर्माण का कार्य

नाली में फैला गंदगी का अम्बार

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

निचलौल 

 जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शितलापुर खेसरहा में स्थित दक्षिण टोले में गांव के बीचो बीच बाबू लाल गुप्ता के मकान से पानी की टंकी तक नाली निर्माण कार्य न होने से गम्भीर बिमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शितलापुर खेसरहा में स्थित नाली के दोनों तरफ मकान बना( बसा) हुआ है नाली के कचड़े से फैल रही गंदगी गम्भीर बिमारी की दावत दे रही है वह आये दिन डेंगू, मलेरिया, टाइपईड जैसे गम्भीर बिमारियां फैला रही है मूल रूप से ब्लॉक व जिला प्रशासन को जानकारी के लिए सूचनार्थ है ।

सुत्रों के हवाले तथा गांव वालों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उक्त नाली में दो बच्चों के गिरने से मौत हो गई थी और एक बच्चे की किसी तरह जान बच पाई है।

ग्राम पंचायत शितलापुर खेसरहा में स्थित नाली बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है।ब्लॉक व जिला प्रशासन द्वारा वक्त से पहले शितलापुर खेसरहा में स्थित नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो नाली में गिरने से और भी बच्चों की मौत हो सकती है या अप्रिय घटना घट सकती है। जबकि नाली का निर्माण कार्य कराना जनहित में आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *