अवैध कब्जाधारियों पर राजस्व टीम की बड़ी कार्रवाई
पट्टाधारक मुसहर परिवार सीएम जनता दर्शन में पहुंच कर न्याय की लगाई थी गुहार
प्रशासन ने दिया था समय उसके बाद भी न हटने पर चलाई गई जेसीबी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो कुशीनगर
जिले के तमकूहीराज तहसील क्षेत्र के ठाड़ीभार गांव में ग्राम सभा की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। नायब तहसीलदार दुदही कुंदन वर्मा के नेतृत्व में राजस्वकर्मियों की टीम और पुलिस बल ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र रहे और पूरे गांव का माहौल प्रशासनिक गतिविधियों से सरगर्म बना रहा।
ग्राम सभा की यह भूमि गाटा संख्या 3804 पर दर्ज है, जिसका क्षेत्रफल करीब 700 एअर है। यह धर्मपुर पर्वत गांव के पश्चिम टोला से सटी हुई जमीन है। वर्ष 2017 में ठाड़ीभार भूमि प्रबंधन समिति ने नौ मुसहर जाति के लोगों को कृषि पट्टा आवंटित किया था, लेकिन स्थानीय दबंगों के कब्जे के चलते वे जमीन पर खेती नहीं कर पाए। अपनी समस्या लेकर वे मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम तक पहुंचे। इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा और कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त हुआ। एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा ने एक सितंबर को राजस्व टीम गठित की। टीम दो सितंबर को मौके पर पहुंची तो कब्जाधारियों ने दस्तावेज पेश करने और कब्जा स्वयं हटाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। लेकिन तय अवधि बीत जाने के बाद भी न तो कागजात प्रस्तुत किए और न ही जमीन खाली की। इसके चलते प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा की देखरेख में राजस्व निरीक्षक उपेंद्र कुमार, रामचंद्र प्रसाद, वेदप्रकाश उपाध्याय, वृजेश कुमार, जयंत गुप्ता, शिवकुमार तिवारी, नेसार अहमद, संजीव कुमार, धनंजय सिंह, रामअवध प्रसाद आदि राजस्वकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर से अवैध निर्माण गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि गरीबों को उनका हक दिलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कब्जाधारियों को पर्याप्त समय और अवसर दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने जमीन खाली नहीं की तो कानूनन कार्रवाई करनी पड़ी। अब पट्टाधारकों को सुरक्षित तरीके से जमीन का लाभ दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान एडवोकेट जयप्रकाश यादव, पट्टाधारक आशा देवी, भुनेसर, रेखा देवी, बगड़ी, बन्हू, गौतम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।










