सड़क मरम्मत में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप
ग्रामीणों ने की विधायक से शिकायत
विधायक ने दूरभाष पर मेठ से बात कर निर्माण कार्य रुकवाया
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर
गोरखपुर ।बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के हाटा – असवनपार मार्ग पर अहिरौली मोड़ से असवनपार पक्के पुल तक सड़क काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण गाड़ियों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पी डब्लू डी द्वारा सड़क मरम्मत कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रोकने के लिए सड़कों पर आ गए और विरोध करने लगे इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक डॉ
विमलेश पासवान को दी जिस पर विधायक ने ग्रामीणों की बातों को संज्ञान में लेते हुए निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क गोरखपुर से देवरिया जनपद को जोड़ने वाली कछारांचल की प्रमुख सड़क है जिस पर आए दिन माल लदे भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। ठेकेदार द्वारा लेपन कार्य महज खानापूर्ति किया जा रहा है सड़कों पर जमी धूल पर ही गिट्टी डालकर छोड़ दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जाएगा तब तक हम लोग कार्य नहीं होने देंगे। इस संबंध में पी डब्लू डी के अवर अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। वही इस संबंध में विधायक डा.विमलेश पासवान ने बताया कि मानक के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा मानक के विपरीत कार्य करने वाले के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।










