कोठीभार पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे में बरामद हुआ लापता किशोर
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/सिसवा बाजार
थाना कोठीभार क्षेत्र के गोपालनगर निवासी दिनेश गुप्ता के पुत्र अभीजीत गुप्ता उर्फ वीरू(19 वर्ष) के गुमशुदगी प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सराहनीय कार्य किया। परिजनों ने 10 सितंबर 2025 को थाना कोठीभार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अभीजीत गुप्ता लक्ष्य लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए गया था, परंतु दोपहर करीब 1:20 बजे से वह लापता हो गया। लाइब्रेरी में उसका मोबाइल, लैपटॉप और बैग वहीं मिले। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
चौकी प्रभारी कस्बा उमाकांत सरोज सिसवा ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की मदद से मात्र 24 घंटे के भीतर गुमशुदा युवक को जनपद गोरखपुर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कोठीभार पुलिस की इस तत्परता से परिजनों ने राहत की सांस ली और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।










