मोबाइल लूटने के लिए मासूम की जान ली, पुलिस ने बाल अपचारी को पकड़ा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में मासूम अंश की अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, गांव के ही एक बाल अपचारी ने मोबाइल लूटने की नियत से मासूम अंश की हत्या की थी। पुलिस ने बाल अपचारी को हिरासत में लेकर उसके पास से लूटा गया मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त साइकिल बरामद कर ली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
31 अगस्त को कजरी गांव में ननिहाल आया अंश अपने घर के दरवाजे पर मोबाइल चला रहा था और अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर सघन खोजबीन शुरू की, लेकिन दस दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला। नौ सितंबर को गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल की झाड़ी में एक कंकाल पाया गया जिसकी पहचान परिजनों ने अंश के कपड़ों से की। शव की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है।
खुलासे में पुलिस की भूमिका
जांच के दौरान पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया। 10 सितंबर को बाल अपचारी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार लिया। आरोपी ने बताया कि मोबाइल लेने के लिए उसने अंश को जंगल ले जाकर मुंह दबाकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में छुपा दिया। पुलिस ने उसके घर के पीछे से लूटा गया मोबाइल और साइकिल भी बरामद की।
परिजनों की मांग
इकलौते बेटे की हत्या से पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
पुलिस टीम
इस खुलासे में नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, उप निरीक्षक मनीष कुमार तिवारी, शेर बहादुर यादव, कांस्टेबल शंकर दयाल, हृदयराम यादव एवं मनीष यादव शामिल रहे। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
समाचार लेखन में उल्टा पिरामिड शैली अपनाई जाती है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण जानकारी पहले दी जाती है और उसके बाद कम महत्वपूर्ण तथ्यों का उल्लेख किया जाता है.










