दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग, गोल्डी बराड़ गैंग ने दी खुली धमकी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बरेली।
ख़बर (राजेश कुमार वर्मा)
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक आवास के बाहर शुक्रवार देर रात फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गिरोह ने सोशल मीडिया के जरिए ली है, जिसमें एक्ट्रेस को सनातन धर्म के अपमान को लेकर खुली धमकी भी दी गई है।
मोटरसाइकिल सवारों ने की फायरिंग, पुलिस में मची खलबली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात हमलावर बाइक से पहुंचे और रिटायर्ड सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी के घर के बाहर चार से पांच राउंड फायरिंग की। घटना के समय परिवार घर के अंदर ही मौजूद था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी बरेली अनुराग आर्य से जगदीश पाटनी ने मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गोल्डी बराड़ गैंग की धमकी: ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर था’
हमले के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया, जिसमें इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई और दिशा पाटनी को सीधी धमकी दी गई। पोस्ट में लिखा गया कि यदि कोई बॉलीवुड कलाकार सनातन धर्म या साधु-संतों का अपमान करता है, तो उसे “भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”
पोस्ट में लिखा था – “ये तो सिर्फ ट्रेलर था…”
हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था।
पुलिस ने कहा – जल्द होगा खुलासा, सुरक्षा कड़ी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना गंभीर है और पुलिस की कई टीमें सक्रिय रूप से हमलावरों की तलाश में लगी हुई हैं। घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दिशा पाटनी के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
पुलिस साइबर सेल द्वारा वायरल पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच भी की जा रही है, ताकि अपराधियों की डिजिटल पहचान पुख्ता की जा सके।










