Home / Trending News / बीरभूम में पत्थर खदान धंसने से बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

बीरभूम में पत्थर खदान धंसने से बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

बीरभूम में पत्थर खदान धंसने से बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

 

नलहाटी के बहादुरपुर में हादसा, पुलिस ने शुरू की जांच

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो बीरभूम।

खबर ( राजेश कुमार वर्मा(

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में शुक्रवार दोपहर एक पत्थर खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पांच श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

 

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब करीब 12 मजदूर खदान में पत्थर निकालने का कार्य कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक खदान का एक बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। आसपास मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही नलहाटी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। मलबे में दबे कुल नौ मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से पांच को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण खदान की मिट्टी काफी नरम हो गई थी, जिससे भू-धंसान की आशंका बढ़ गई थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि खदान में पत्थर निकालने का काम सुरक्षा मानकों और नियमों के तहत हो रहा था या नहीं।

 

गौरतलब है कि बीरभूम जिले में इससे पहले भी खनन से जुड़े हादसे सामने आ चुके हैं। पिछले वर्ष अक्टूबर में गंगारामचक स्थित एक कोयला खदान में डेटोनेटर लदे ट्रक में विस्फोट से सात श्रमिकों की मौत हो गई थी।

 

फिलहाल, बहादुरपुर हादसे को लेकर इलाके में शोक का माहौल है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *