एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, सुपर-4 में पहुंचने की ओर बढ़ाया कदम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो दुबई।
खबर(राजेश कुमार वर्मा)
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 128 रनों का लक्ष्य 16वें ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 और शाहीन अफरीदी ने 33 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली। हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने भी 1-1 विकेट लिया।
जवाबी पारी में भारत की शुरुआत ठोस रही। ओपनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 47 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। सूर्या और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब ने तीनों विकेट चटकाए।
हालांकि, मैच के दौरान एक दिलचस्प और चर्चा का विषय बन गया खिलाड़ियों के बीच व्यवहार। टॉस के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया, जिससे माहौल थोड़ा तल्ख नजर आया।
इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है और सुपर-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत कर चुका है। वहीं पाकिस्तान के लिए अब अगला मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है—यूएई के खिलाफ होने वाले अंतिम मैच में जीत ही उन्हें अगले दौर में पहुंचा सकती है।










