समाचार पत्र ले जाने वाली गाड़ी पर हमला, जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
खबर ( राजेश कुमार वर्मा)
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी (मिर्जामुराद)।
प्रयागराज से वाराणसी समाचार पत्र लेने आए एक व्यक्ति पर रास्ते में हमला कर दिया गया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए दोबारा वाराणसी न आने की चेतावनी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के पुराना कटरा निवासी नीरज दूबे पुत्र शेषमणि दूबे 11 सितंबर को अपनी कार (यूपी 70 सीक्यू 9267) से वाराणसी समाचार पत्र लेने जा रहे थे। जैसे ही वह रखौना रिंग रोड पुल के आगे पहुंचे, तभी गोलू प्रजापती, महेश प्रजापती, गुड्डू, जितेन्द्र कुमार सहित 3-4 अन्य अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया।
आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की और नीरज के साथ मारपीट की। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने दोबारा अपनी गाड़ी लेकर वाराणसी आने की कोशिश की, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
थाना मिर्जामुराद के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2) व 354(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।










